1 मई से बदल जाएंगे इनकमिंग कॉल्स और एसएमएस के नियम

0
98

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस मामले में सभी टेलिकॉम कंपनियों को आदेश जारी किया है कि वे अपने कॉल्स और मैसेज सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर को जल्द से जल्द लगाएं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI आने वाली 1 मई से इनकमिंग कॉल्स और एसएमएस के नियमों में एक बड़ा परिवर्तन करने वाला है। 1 मई से कॉल्स और एसएमएस के लिए नए नियम लागू हो जाएंगे। ट्राई के इन नियमों से यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। TRAI अब कॉल्स और एसएमएस के लिए AI बेस्ड फिल्टर होगा। इस AI फिल्टर का काम स्पैम कॉल्स और स्पैम SMS को रोकना होगा। इस फिल्टर के सेटअप होने के बाद यूजर्स को अनचाहे अननोन कॉल्स और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।

मीडिया सूत्रों की माने तो, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नियमों में बदलाव किया जाएगा। नए बदलाव के तहत ट्राई एक फिल्टर की व्यवस्था कर रही है, जिसके बाद 1 मई 2023 से फोन में फर्जी कॉलिंग और SMS नहीं आएंगे। इसके बाद यूजर्स को फोन पर आने वाली अनजान कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा। इस बाबत ट्राई की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगा रही है। यह फिल्टर फर्जी कॉल और मैसेज को यूजर तक पहुंचने से रोकने का काम करेगा। अगर मौजूदा वक्त की बात करें, तो टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से AI फिल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। जबकि जियो की ओर से अलगे कुछ माह में फिल्टर लगाया जा सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here