केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सभी लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए देश में करीब आठ हजार 6 सौ जन औषधि केंद्र कार्यरत हैं। श्री मांडविया ने ट्वीट में कहा है कि इसे बढ़ावा देने के लिए 1 से 7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन औषधि परियोजना और जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में 75 स्थानों पर पदयात्रा भी निकाली जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लाखों लोग इन केंद्रों से सस्ते दामों पर दवाएं खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सरकार सभी लोगों को अच्छी और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।