उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार ने 1.61 करोड़ नौजवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के साथ जोड़ा है। उन्होंने कहा कि, जहां 2015-16 में प्रदेश में बेरोजगारी की दर 18 फीसदी थी, कोरोना कालखंड के बावजूद प्रदेश की बेरोजगारी दर को 2.7 फीसदी तक लाने में प्रदेश सरकार ने सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ एवं कौशल विकास से जुड़े संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति-पत्र की भी वितरण किया। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में कहा कि, “PM के नेतृत्व में विगत 5 वर्षों में प्रदेश में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई।”