पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के पटना में “ग्राम संसद” का उद्घाटन करते हुए कहा है कि, “पैसों का वितरण अब पहले की तरह कोई डिप्टी कमिश्नर या BDO नहीं करेगा। अब Public finance management system विकसित किया गया है और 1.77 लाख ग्राम पंचायत फाइबर इंटरनेट से जुड़ गए हैं। जिससे अब डिजिटल और डायरेक्ट पेमेंट शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि, आज देश भर में 11 करोड़ टॉयलेट बनवाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, यहां 10,000 किमी लंबी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई हैं। आज पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अटल जी के बाद 10 साल तक UPA सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को रोकने का काम किया। उसको फिर से तेजी देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।”
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India