मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत का सकल वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी, संग्रह फरवरी में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 9.1 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 84 हजार करोड़ रुपये पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार लगातार 12वें महीने फरवरी में भी एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रह हुआ है। इसमें केंद्रीय जीएसटी से 35 हजार 204 करोड़, राज्य जीएसटी से 43 हजार 704 करोड़, एकीकृत जीएसटी से 90 हजार 870 करोड़ और क्षतिपूर्ति उपकर से 13 हजार 868 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरवरी में कुल 20 हजार आठ सौ नवासी करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया। इस तरह फरवरी के लिए शुद्ध जीएसटी संग्रह 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग एक लाख 63 हजार करोड़ रुपये हो गया। आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2024 में सकल जीएसटी राजस्व एक लाख 68 हजार करोड़ रुपये था। इस वर्ष जनवरी में जीएसटी संग्रह 12.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ एक लाख 96 हजार करोड़ रुपये था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें