10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जाएंगे। पीएम मोदी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ग्लोबल ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे और इन्वेस्ट यूपी के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।
मुंबई में पीएम मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई-सोलापुर वंदे भारत रेलगाड़ी और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत रेलगाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास की दो सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह-द सैफी अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। अलजामिया-तुस-सैफियाह दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। यह संस्थान समुदाय की शैक्षिक परंपराओं और साहित्यिक संस्कृति की रक्षा के लिए काम कर रहा है।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #Uttarpradesh #Maharashtra #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें