मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मोदी सरकार ने दशहरे पर सबसे बड़ा तोहफा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया है, इसके अलावा गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन स्कीम को भी आगामी 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ-साथ नई दिल्ली, मुंबई सीएमएसटी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के कायाक्लप के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी भी शामिल है। रेलवे के विकास पर मोदी सरकार लगातार नज़रें बनाए हुए हैं। इसी के चलते मोदी कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लिया है। नई दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई रेलवे स्टेशन के लिए बड़ा प्लान तैयार किया गया है, इन तीनों स्टेशनों के पुनर्विकास को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई रेल स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि रेल के साथ प्रधानमंत्री का भावनात्मक जुड़ाव है और सरकार ने सुरक्षा, यात्री सुविधा, तकनीक सहित रेलवे के हर आयाम पर ध्यान दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें