10 हजार रुपये से कम में आ रहा 50MP कैमरा वाला फोन iQOO Z9 Lite 5G आज होगा लॉन्च

0
75
10 हजार रुपये से कम में आ रहा 50MP कैमरा वाला फोन iQOO Z9 Lite 5G आज होगा लॉन्च

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, iQOO आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक सस्ता फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही अपकमिंग फोन iQOO Z9 Lite 5G की कई खूबियों से पहले ही पर्दा हटा दिया है। नया फोन 50MP Sony AI कैमरा के साथ लाया जा रहा है। इस फोन को कंपनी 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लाया जाएगा। अगर आप भी 10 हजार रुपये तक के बजट में एक नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस फोन की लॉन्च डिटेल्स को चेक कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने लॉन्च से पहले ही iQOO Z9 Lite 5G की कीमत को लेकर हिंट दे दिया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। iQOO Z9 Lite 5G का लैंडिंग पेज कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव किया है। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑफर्स के साथ फोन 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन की कीमत को 9XXX रुपये के साथ शोकेस किया है। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

प्रोसेसर-iQOO Z9 Lite 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ ला रही है।

डिस्प्ले– iQOO Z9 Lite 5G फोन को 840nits हाई ब्राइटनेस मोड के साथ लाया जा रहा है। फोन 6.56 इंच डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा।

रैम और स्टोरेज– iQOO का नाया फोन 6GB+6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।

कैमरा– iQOO Z9 Lite 5G फोन को 50MP मेन कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी– iQOO Z9 Lite 5G फोन को कंपनी 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ ला रही है।

दूसरे फीचर्स– पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए इस फोन को IP64 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here