केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा है कि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकास करती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और उसके आगामी 10-15 वर्ष में विश्व की शीर्ष तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘भारत-अमेरिका कारोबार एवं निवेश अवसर’ समारोह में कहा कि वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण चुनौतीपूर्ण बना हुआ है और भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक घटनाक्रम के प्रभाव से अछूती नहीं है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाल ही में ब्रिटेन का भारत ने पांचवी आर्थिक महाशक्ति से पीछे ढकेला है और अगले 10 से 15 वर्षों में दुनिया की तीन प्रमुख महाशक्तियों में शामिल होने का अनुमान है। अगले 10 से 15 साल में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। उन्होंने कहा कि, भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढने वाली अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें