10 वाणिज्यिक कोयला खदानों की ऑनलाइन नीलामी आज शुरू होगी

0
205

10 वाणिज्यिक कोयला खदानों की ऑनलाइन नीलामी आज शुरू होगी। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। मंत्रालय का कहना है कि आठ खदानों की आज और दो खदानों की नीलामी कल की जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि जिन खदानों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है, उनकी पीक रेट क्षमता लगभग चार करोड टन प्रतिवर्ष है। मीडिया की माने तो, मंत्रालय साढ़े आठ करोड़ टन प्रतिवर्ष पीक रेट क्षमता वाली 43 कोयला खदानों की अब तक सफल नीलामी कर चुका है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रालय की तरफ से 8 कोयला खदानों की ई-नीलामी 13 सितंबर को और 2 अन्‍य कोयला खदानों की ई-नीलामी 14 सितंबर को की जाएगी। जिन 10 कमर्शियल कोयला खदानों की ई-नीलामी होने जा रही है, उनके पहले से ही बोलियां मंगा ली गई थीं। इन बोलियों का तकनीकी मूल्‍यांकन भी पूरा हो चुका है। अब आज इन खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी शुरू की जा रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here