10,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ Realme C65 5G स्मार्टफोन

0
86

रियलमी ने अपनी सी-सीरीज में सस्ता फोन realme C65 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कम प्राइस में आने वाला बेहद पावरफुल 5जी स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी, डायनामिक रैम तकनीक के साथ 12GB का पावर, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट जैसी कई खूबियां मौजूद हैं।

Realme C65 5G की कीमत और उपलब्धता

realme C65 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में उतारा गया है। फोन का 4GB रैम +64GB मॉडल मात्र 10,499 रुपये का है। मिड मॉडल 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज 11,499 रुपये का पड़ेगा। टॉप मॉडल 6GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12,499 रुपये में लॉन्च हुआ है। बैंक ऑफर के तहत यूजर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस फीदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक जैसे दो कलर में उपलब्ध है। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और realme.com पर आज 4 बजे से शुरू होगी।

Realme C65 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

realme C65 5G मोबाइल में यूजर्स को 6.67 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है। इस पर 720 x 1604 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 89.97% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और बढ़िया 500निट्स तक हाई ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर

रियलमी के नए फोन को सबसे खास बनाता है इसका दमदार प्रोसेसर क्योंकि ब्रांड ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप लगाया है। यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है इसमें यूजर्स को 2.2गीगाहर्टज की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali G57 MC2 जीपीयू है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बजट रेंज में यह बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए यह डिवाइस तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। जिसमें 4GB रैम +64GB स्टोरेज, 4GB रैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैम +128जीबी स्टोरेज शामिल है। यही नहीं फोन में डायनेमिक तकनीक से 12GB तक रैम इस्तेमाल की जा सकती है।

कैमरा

realme C65 5G स्मार्टफोन में ब्रांड ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल अन्य लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए इस सस्ते डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी

फोन में यूजर्स को दमदार 5000mAh की बैटरी मिल रही जिसे चार्ज करने के लिए 15वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अन्य

फोन के अन्य फीचर्स भी इसे खास बनाते हैं क्योंकि यह एयर जेस्चर, रेनड्रॉप स्मार्ट टच, डायनामिक बटन, स्मार्ट कोड स्कैन, मिनी कैप्सूल 2.0, पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग से लैस है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

रियलमी का नया realme C65 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि फोन के साथ 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here