108MP कैमरा और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया स्‍मार्टफोन

0
195

Tecno Spark 20 Pro स्मार्टफोन की आज फिलीपींस में Tecno द्वारा ऑफिशियल घोषणा की गई है। मीडिया की माने तो, टेक्नो स्पार्क 20 प्रो मूनलाइट ब्लैक, फ्रॉस्टी आइवरी, सनसेट ब्लश और मैजिक स्किन कलर ऑप्शन में आता है। फिलीपींस में डिवाइस की कीमत PHP 5,599 (लगभग 8,400 रुपये) है। यह स्मार्टफोन फिलहाल फिलीपींस में शॉपी वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

जानकारी के अनुसार, टेक्नो स्पार्क 20 प्रो स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर पेश हुआ है जो मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 एमपी2 जीपीयू मौजूद है। यह टेक्नो फोन Memory Fusion तकनीक से लैस है जो इसे 8जीबी वचुर्अल रैम मुहैया कराता है। यह फोन की 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर मोबाइल को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। फोटोग्राफी के फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर डुअल एलईडी से लैस 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक वीजीए लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Tecno Spark 20 Pro 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here