108MP Back और 32MP Selfie Camera के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 40 5G स्‍मार्टफोन

0
54

Infinix Note 40 5G फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अप्रैल महीने में इस सीरीज Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च किए थे तथा 4G मॉडल्स Infinix Note 40, Note 40 Pro पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं। 

Infinix Note 40 5G प्राइस

​इनफिनिक्स नोट 40 5जी फोन फिलिपिंस में लॉन्च हुआ है। मोबाइल के 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट का प्राइस PHP 13999 बताया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 20,000 रुपये के करीब है। फिलिपिंस में यह मोबाइल Black, Gold और Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

Infinix Note 40 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : Infinix Note 40 5G फोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस तथा 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 7020 8-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेस भी मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए Infinix Note 40 5G फोन 32MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। यह एफ/2.2 अपर्चर पर काम करने वाला लेंस है जिसके साथ फ्रंट डुअल फ्लैश लाइट भी दी गई है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ​इनफिनिक्स नोट 40 5जी फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह फोन 15वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स : यह इनफिनिक्स फोन JBL डुअल स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ ही NFC व OTG जैसे विकल्प भी मिलते हैं। फोन IP53 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here