108MP camera वाला Tecno Spark 20 Pro 5G स्‍मार्टफोन ग्लोबली हुआ लॉन्च

0
58

Tecno ने अपनी Spark सीरीज के अंदर एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस कंपनी की ओर से ग्लोबली मार्केट में उतारा गया है, जिसका नाम Tecno Spark 20 Pro रखा गया है। कंपनी ने Spark 20 Pro को शानदार प्राइस, सॉलिड स्पेक्स और वीगन लेदर बैक के साथ उतारा है। वहीं, खासियत की बात करें तो इस फोन में 108MP कैमरा, Dimensity 6080 चिपसेट और 6.78-इंच FHD LCD पैनल दिया गया है।

Tecno Spark 20 Pro प्राइस, सेल और कलर डिटेल

टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5G सऊदी अरब में 20 जून से उपलब्ध होगा, और फिर मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 190 डॉलर (लगभग 15,000 रुपये) से शुरू हो रही है, लेकिन कीमतें क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होंगी। Tecno Spark 20 Pro हैंडसेट को कंपनी ने स्टारट्रेल ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट और नियॉन ग्रीन कलर में पेश किया है। वहीं, डिवाइस का एक वेगन लेदर वेरिएंट है, जबकि अन्य दो में ग्लॉसी फिनिश मिलती है।

Tecno Spark 20 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • स्क्रीन: Tecno Spark 20 Pro 5जी फोन 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच फुल एचडी डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। जिसपर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलती है।
  • प्रोसेसर: टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन को MediaTek Dimensity 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आया है। वहीं, यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है।
  • बैक कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 20 Pro 5G डिवाइस में बैक पर डुअल कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 1/1.67 साइज का 108MP कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, इसमें 2MP मैक्रो कैमरा है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा मौजूद है।
  • मैमोरी: टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल में 8जीबी वचुर्अल रैम तकनीक भी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं फोन में 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए Tecno Spark 20 Pro 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। साथ ही इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी।
  • अन्य: फोन  Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। वहीं, इसमें स्टीरियो डुअल स्पीकर दिए गए है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए WIFI 2.4+5GHz, BT 5.2, GNSS एफएम, टाइप-सी और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इस डिवाइस का डाइमेंशन 168.61*76.61*8.40mm है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here