महंगी कार का शौक अक्सर लोगों में देखने को मिल जाता है। कोई करोड़ों की फरारी रखता है तो किसी के पास सपनों की ऑडी होती है। इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहा देते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ना सिर्फ कार बल्कि उसके नंबर प्लेट के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। पिछले हफ्ते एक ऐसा वाकया हुआ भी है, जहां एक नंबर प्लेट के लिए 122 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, जैसे किसी भी व्यक्ति की पहचान उसका नाम होता है, वैसे ही किसी भी गाड़ी की पहचान उसका नंबर होता है। कोई भी वाहन खरीदने के बाद उसके लिए एक यूनीक नंबर जारी किया जाता है और इसी नंबर से उसकी पहचान कायम रहती है। इसके लिए खरीदार को उसके लिए कुछ रुपये भी चुकाने पड़ते हैं। कई बार अपनी पंसद का नंबर लेने के लिए ये रुपये हजारों या लाखों तक भी पहुंचते हैं। कई बार ऐसी भी खबरें आई हैं जिसमें खरीदार ने कुछ करोड़ रुपये देकर नंबर को ऑक्शन में लिया हो या किसी व्यक्ति से खरीदा हो। लेकिन अब जो खबर आई है वो चौंकाने वाली है। दुबई में एक नीलामी के दौरान गाड़ी का नंबर इतना महंगा बिका कि ये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। दुबई में मोस्ट नोबल नंबर की नीलामी की गई। इस दौरान कई नंबरों को ऊंची कीमत पर नीलाम किया गया। लेकिन P7 नंबर पर बोली कुछ तेजी से बढ़ती गई। ये नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम पर जाकार रुकी। यानि कि 122.6 करोड़ रुपये।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें