12GB तक रैम और 50MP कैमरा के साथ iQOO Neo 9 Pro स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

0
74

iQOO Neo 9 Pro को लेकर यूजर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 मोबाइल प्रोसेसर से लैस नए फोन को लॉन्च कर दिया है। iQOO का यह फोन 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आते हैं। यानी टॉप वेरिएंट के साथ 24GB तक रैम की सुविधा मिल जाती है।

मीडिया की माने तो, iQOO Neo 9 Pro के 8GB Ram और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, कंपनी अपने ग्राहकों को लॉन्च ऑफर्स के साथ फोन कम कीमत पर खरीदने का मौका भी दे रही है। HDFC और ICICI बैंक कार्ड यूजर इस फोन की खरीदारी पर 2000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

iQOO Neo 9 Pro डिवाइस में 6.78 इंच का 1.5 के एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है इस स्क्रीन पर 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर 10 प्लस, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर, 452PPI पिक्सल डेंसिटी, 93.43% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो का सपोर्ट दिया गया है।

प्रोसेसर

iQOO Neo 9 Pro में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाया है। यह 3.2Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है। जिससे यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिल जाएगा। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 जीपीयू लगाया गया है।

स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए कंपनी ने फोन के तीन स्टोरेज ऑप्शन बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम और 12GB रैम शामिल है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज के मामले में डिवाइस 256 जीबी का सपोर्ट है। यही नहीं इसके 8GB मॉडल में 8GB और 12 वैरियंट में 12जीबी एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलेगा। यानी की यूजर्स कुल मिलकर 24 जीबी तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो नया iQOO Neo 9 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का आईएमएक्स 920 नाइट विजन कैमरा लेंस लगाया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है। कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट की सुविधा भी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

बैटरी

बैटरी के मामले में iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन 5160mAh की लंबी बैटरी से लैस रखा गया है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा है। यानी कि यूजर्स कुछ ही मिनट में डिवाइस को फुल चार्ज कर सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO Neo 9 Pro लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित फन टच ओएस 14 पर काम करता है। इसकी ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी 64 बीट है।

अन्य

अन्य फीचर्स की बात करें तो iQOO Neo 9 Pro में आईपी54 रेटिंग, डुअल सिम 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here