12GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Moto S50 Neo स्‍मार्टफोन हुआ ग्‍लोबली लॉन्च

0
44

मोटोरोला ने आज रेजर 50 सीरीज के साथ अपना एक कम कीमत वाला स्मार्टफोन Moto S50 Neo भी चीन में लॉन्च किया है। डिवाइस की खूबी यह है कि इसमें कर्व डिस्प्ले, 12जीबी रैम, 50 मेगापिक्सल रियर, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स हैं। 

Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Moto S50 Neo फोन में 6.7-इंच का FHD+ 10-बिट pOLED डिस्प्ले मौजूद है। इस स्क्रीन पर 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1600 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: यह नया मोटोरोला मोबाइल Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट से लैस है। जो 6नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU लगाया गया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 8GB व 12GB LPDDR4x RAM तथा 256GB और 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी भी है।
  • कैमरा: Moto S50 Neo में बैक पैनल पर LED फ्लैश और OIS तकनीक के साथ डुअल कैमरा है। जिसमें 50 Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो /डेप्थ कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का लेंस लगा है।
  • बैटरी: मोटोरोला का यह नया मोबाइल 30W टर्बोचार्जिंग के साथ 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ चीन में लॉन्च हुआ है।
  • अन्य: यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डुअल माइक्रोफोन, वाटर-रेसिस्टेंट IP54 रेटिंग, 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1 जैसी सुविधाओं से लैस है।
  • वजन और डायमेंशन: Moto S50 Neo 161.91 x 74.06 x 7.59mm और करीब 173 ग्राम तक का है।
  • ओएस: Moto S50 Neo लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित ब्रांड की My UX पर रन करता है।

Moto S50 Neo की कीमत और उपलब्धता

Moto S50 Neo चीन में दो मेमोरी ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 8GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत 1,399 युआन करीब 16,000 रुपये है। डिवाइस का 12GB रैम + 256GB ऑप्शन 1,599 युआन लगभग 18,300 रुपये का है। टॉप मॉडल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 1899 युआन यानी भारतीय रेट अनुसार करीब 21,800 रुपये है।

मोटोरोला एस50 नियो ग्रे, ओलिवाइन और सर्फ जैसे तीन कलर में आया है जिन्हें पैनटोन के साथ साझेदारी में बनाया गया है। यह प्री-ऑर्डर के लिए चीन में उपलब्ध है। जबकि इसकी सेल 28 जून से शुरू होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here