12GB रैम, 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Vivo V40 हुआ ग्लोबली लॉन्च

0
62

वीवो ने ग्लोबल बाजार में अपनी वी40 सीरीज का नया मोबाइल पेश किया है। यह सामान्य मॉडल Vivo 40 5G है। बता दें इसे खरीदने वाले ग्राहकों को एक कमी खल सकती है क्योंकि कंपनी ने सैमसंग और एप्पल जैसी ब्रांड को फॉलो करते हुए बॉक्स में चार्जर नही दिया है। वहीं, प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह 12जीबी तक रैम, 512जीबी तक स्टोरेज, 5500mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 50MP ZEISS लेंस से लैस है।

Vivo V40 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo V40 5G फोन में 6.78-इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz की रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2800 × 1260 का स्क्रीन रिजॉल्यूशन प्रदान किया गया है। वहीं, इसका डिजाइन चीन में पेश की गई Vivo S19 सीरीज से मिलता जुलता है।

प्रोसेसर: मोबाइल में दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और Adreno 720 जीपीयू को सेटअप किया है। जिससे यूजर्स को बढ़िया अनुभव मिलेगा।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक LPDDR4X रैम और 512जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की पेशकश की गई है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo V40 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड Zeiss लेंस, ऑरा लाइट के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।

बैटरी: स्मार्टफोन में यूजर्स को 5,500 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है इस बड़ी बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। जबकि कंपनी ने बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo V40 लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।

Vivo V40 5G की कीमत

Vivo V40 5G फोन दो मेमोरी विकल्पों के साथ पेश हुआ है जिसमें 8GB रैम +256GB और 12GB रैम +512GB स्टोरेज शामिल है। फोन के बेस मॉडल में केस नहीं मिलेगा जबकि टॉप मॉडल में दिया जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत €599 यानी करीब 53 हजार रुपये बताई गई है। डिवाइस के लिए स्टेला सिल्वर और नेबुला पर्पल जैसे दो कलर मिलेंगे।वहीं, यह सेल के लिए जुलाई में उपलब्ध होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here