मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीट और दो लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है। लोकसभा सीट में केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ शामिल हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट, राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार और पंजाब की चार-चार, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश और केरल की दो-दो, और गुजरात, छत्तीसगढ़, मेघालय तथा उत्तराखंड की एक-एक सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशमऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझावन शामिल हैं। राजस्थान में- झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खिंवसर, सलूंबर और चोरासी। पश्चिम बंगाल में- सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा। असम में- धोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी। बिहार में- तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज।
पंजाब में- डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला। कर्नाटक में शिगगांव, संदुर और चन्नपटना। मध्य प्रदेश में- बुधनी और विजयपुर। केरल में पलक्कड़ और चेलक्करा। गुजरात की- वाव। छत्तीसगढ़ की- रायपुर दक्षिण। मेघालय की गम्बेग्रे और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है।
सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने दो विधानसभा सीट- सोरेंग-चाखुंग और नामची-सिंघीथांग पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in