कूनो नेशनल पार्क में आए 8 चीतों के बाद अब सरकार 14 और चीतों को अफ्रीका से लाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बारे में संसद में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत चीतों के दोबारा वापसी के लिए सरकार संकल्पित है। इसके लिए बजट भी आवंटित है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, जल्द ही नामीबिया से करीब 14 और चीते भारत लाए जाएंगे। सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में कहा कि नए चीतों को लाने के लिए भारत सरकार ने नामीबिया की सरकार के साथ एक समझौता भी किया है। हाल ही में नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। इसमें 5 मादाएं और 3 नर शामिल थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें