राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा आयोजित 15वीं जयपुर मैराथन का फ्लैग ऑफ किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत को फिट एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने की सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को स्वस्थ जीवन का महत्व समझाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया है। इससे प्रेरणा पाकर योग और व्यायाम को लोगों ने अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया है। मुख्यमंत्री ने निरोगी जीवन के लिए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जरूरत बताते हुए कहा कि देश में यंग इंडिया, फिट इंडिया तथा खेलो इंडिया जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। यह परंपरा युवाओं को स्वस्थ और गतिशील बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
दौड़ेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान!
आज प्रातः 15वीं एयू जयपुर मैराथन में 'सर्वश्रेष्ठ राजस्थान' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ ऊर्जावान धावकों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि इस मैराथन में उमंग… pic.twitter.com/AbDzjs0rm1
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें