मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के एक होटल से दो किलो कोकीन बरामद की है। इसके अलावा जाम्बिया के एक नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, NCB के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि, खेप लेने वाली तंजानिया की एक महिला को भी दिल्ली से पकड़ा गया है। जब्त की गई कोकीन की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विशिष्ट सूचना के आधार पर एनसीबी मुंबई टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। एक होटल में छापेमारी की गई, इस दौरान जाम्बिया के नागरिक एलए गलिमोर को गिरफ्तार किया गया, जो ड्रग डीलर था। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति नशीली दवाओं की खेप के लिए जाम्बिया के लुसाका से अदीस अबाबा (इथियोपिया की राजधानी) गया था।जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया, फ्लाइट से मुंबई पहुंचने के बाद आरोपियों ने एक होटल में प्रवेश किया। इस दौरान सूचना मिलने पर एनसीबी की टीम लगातार उनकी हर गतिविधियों पर बारीकियों से नजर रख रही थी। अधिकारी ने कहा, उनके पास एक बैग मिला, जब उसे खोला गया तो दो किलो के कोकीन के दो पैकेट बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने एनसीबी अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े क्षेत्र के कुछ मध्यस्थों के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया उसे एक हैंडलर द्वारा निर्देशित किया जा रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें