16जीबी रैम, 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी के साथ Realme P1 Pro 5G स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च

0
66

भारतीय बाजार में रियलमी की पहली पी-सीरीज पेश हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, इसके तहत Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हुए हैं। खास बात यह है कि दोनों ही फोन कम बजट में शानदार डिजाइन और दमदार खूबियां प्रदान करते हैं। अगर प्रो मॉडल की बात करें तो यह 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले, डायनामिक तकनीक के साथ 16GB रैम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर, 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स से लैस रखा गया है।

Realme P1 Pro 5G की कीमत

रियलमी का नया पी सीरीज डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में उतारा गया है। मोबाइल के 8GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम +256 जीबी मॉडल 22,999 रुपये का है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो Realme P1 Pro 5G पर ब्रांड आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड की मदद से 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। जिसके बाद सामान्य मॉडल 19,999 रुपये और टॉप मॉडल 20,999 रुपये का पड़ेगा।

Realme P1 Pro 5G का डिजाइन

Realme P1 Pro 5G के डिजाइन की बात करें तो इसमें यूजर्स को अल्ट्रा नैरो चिन डिजाइन देखने को मिलता है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93% का है। इसके बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल है। जिसमें एलईडी फ्लैश और दो कैमरे लगे हुए हैं। डिवाइस मात्र 8.3mm पतला है और इसका वजन 184 ग्राम है। इसके अलावा मोबाइल पैरोट ब्लू और फिनिक्स रेड जैसे दो कलर ऑप्शन लॉन्च हुआ है।

Realme P1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

नए डिवाइस Realme P1 Pro 5G में यूजर्स को 6.7 इंच का FHD+ Curved Vision OLED डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। यही नई डिवाइस आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV Rheinland प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर

रियलमी पी1 प्रो 5जी के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट की पेशकश की है। यह चार नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है जिसमें यूजर्स को 2.2Ghz तक की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड मिल जाती है। यानी कि मोबाइल पर गेमिंग हो या फिर कोई अन्य ऑपरेशन आसानी से हो जाएंगे। इसके साथ ही डिवाइस में 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम भी मिलता है जिससे हीटिंग से बचाव होता है।

स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन की पेशकश है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसके साथ डायनामिक रैम की सुविधा है जिसकी मदद से 8GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। यानी की ग्राहकों को स्मार्टफोन में 16GB तक रैम का पावर मिल जाएगा।

कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियलमी पी1 प्रो 5जी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिल रहा है। इस मेन कैमरा लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।

बैटरी

बैटरी के मामले में रियलमी पी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बाजार में आया है।

अन्य

रियलमी पी1 प्रो 5जी मोबाइल में 2.4 से 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, आईपी65 रेटिंग, रेनवाटर टच फीचर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हाय रेस डुअल स्पीकर, 9 5G बैंड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ओएस

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो रियलमी पी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन के साथ 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के ओएस अपडेट की सुविधा दी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here