मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है। मुबंई की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV यह कारनामा करने जा रही है। मीडिया की माने तो, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये होगी आर सिंगल चार्ज में यह 160 से 200km की दूरी तय करेगी।
अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। आपने कोई कार पंसद भी कर ली है, तब हम आपसे कहेंगे बस 6 दिन रुक जाइए। चूँकि, 16 नंवबर को मुबंई बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। मीडिया सूत्रों की माने तो, कंपनी ने इसे EaS-E नाम दिया है। ये ई-कार माइक्रो कैटेगरी की होगी। इसमें 2 पैसेंजर ही ट्रैवल कर पाएंगे। कार में आगे की तरफ सिंगल सीट होगी। जबकि बैक सीट की लंबाई फ्रंट सीट से ज्यादा होगी। लॉन्चिंग के साथ ये देश की नई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें