16 5G Bands और 16GB RAM के साथ Vivo V30 SE स्‍मार्टफोन हुआ ग्लोबली लॉन्च

0
51
Image source: social media

वीवो ने आज ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘वी30’ सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Vivo V30 SE 5G पेश किया है। यह मोबाइल दक्षिणी अमरीका के पेरू में लॉन्च हुआ है जो Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ 16GB RAM (8GB+8GB) तथा 16 5G Bands की ताकत सपोर्ट करता है। 

Vivo V30 SE 5G स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले : Vivo V30 SE 5G फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की ई4 एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1800निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

परफॉर्मेंस : वीवो वी30 एसई 5जी फोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : साउथ अमेरिका यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इसमें 8जीबी एक्सटेंडेड रैम भी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। V30 SE 5G 256जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo V30 SE 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए वीवो वी30 एसई 5जी फोन में एफ/2.0 अपर्चर पर काम करने वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें नाइट, पोर्टरेट व लाइव फोटो मोड के साथ ही डुअल व्यू जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo V30 SE 5G 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

अन्य फीचर्स : वीवो वी30 एसई 5जी फोन में IP54 rating, in-screen fingerprint sensor, 16 5G Bands, OTG, 5GHz Wifi और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Vivo V30 SE 5G प्राइस 

बता दें कि अमेरिकन मार्केट में यह मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बंडल प्लान के तहत बेचा जाएगा जिसमें फोन की कीमत तथा टेलीकॉम सर्विसेज की खर्चा भी शामिल होगा। अलग अलग-प्लान्स में फोन का रेट भी विभिन्न रहेगा। पेरु में यह स्मार्टफोन Crystal Black और Purple Leather ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here