17वां मुम्‍बई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव रविवार से शुरू होगा

0
215

17वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रविवार को मुंबई के फिल्म प्रभाग परिसर में शुरू होगा। महोत्सव में वृत्तचित्र, लघु कथा और एनिमेशन फिल्में दिखाई जाएगी। इस परिसर में भारतीय सिनेमा का राष्ट्रीय संग्रहालय भी स्थित है।

सप्ताह भर चलने वाले द्विवार्षिक फिल्म महोत्सव का उद्घाटन समारोह वरली के नेहरू सेंटर में होगा। समारोह की सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग फिल्म डिवीजन कॉम्प्लेक्स में होगी। फिल्मोत्सव के लिए 30 देशों से 808 फिल्म-प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इनमें से प्रतियोगिता श्रेणी में 102, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 35 और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 67 फिल्में दिखाई जाएंगी। ‘एमआईएफएफ प्रिज्म श्रेणी’ के अंतर्गत 18 फिल्में  दिखाई जाएंगी। महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ फिल्म को 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ गोल्डन शंख पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य पुरस्कारों में रजत शंख, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ पांच से एक लाख तक के नकद पुरस्कार दिए जाएगे। आईडीपीए पुरस्कार समारोह के अंतिम दिन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी फिल्म के लिए 1 लाख रूपये और ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक के लिए दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। प्रतिष्ठित डॉ. वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के अंतर्गत 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, स्वर्ण शंख और एक प्रशस्ति पत्र एक प्रख्यात फिल्म निर्माता को वृत्तचित्र फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। बांग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष बांग्लादेश को विशेष देश का दर्जा दिया गया है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म हसीना- ए डॉटर्स टेल सहित बांग्लादेश की 11 फिल्में समारोह के अंतर्गत प्रदर्शित की जाएगी।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here