मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज ब्राजील के शहर रियो-डी-जेनेरियो पहुंचे। ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी वैश्विक शासन व्यवस्था, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षीयता को मज़बूत बनाने, यांत्रिक मेधा (एआई) के सदुपयोग, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति, आर्थिक और वित्तीय सहित अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक मु्द्दों पर अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कई प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लुईज सिल्वा के साथ आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्यौगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों की जनता के बीच परस्पर संपर्क के मुद्दे शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें