17 मई – मप्र के नगरीय क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा : शिवराज सिंह

0
146

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि – “हम ‘मिशन नगरोदय’ प्रारंभ कर रहे हैं। इस को बहुत गंभीरता से इंप्लीमेंट करना है। 17 मई को नगरीय क्षेत्रों में लाखों नागरिकों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन एक साथ ₹20,753 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लॉन्च होगा। यह नगरों की तस्वीर बदल देगी।”

उन्होंने कहा है कि – “पंचायतों में कई तरीके के काम चल रहे हैं। सीईओ जिला पंचायत को सारे काम चाहे वह ‘अमृत सरोवर’ के निर्माण के हो, मनरेगा हो, पीएम आवास हो, पंचायतों में विकास के काम हो, आजीविका मिशन की गतिविधियां हो, इन सब को ठीक से देखना है। ‘अमृत सरोवर’ उदाहरण बनना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन में जो शिकायत आती है उनका समाधान तेजी और त्वरित करें। मैदानी अमला गांव गांव जाना सुनिश्चित करें। पेयजल जल के मामले में ग्रामीण विकास नगरीय विकास पीएचई सिंचाई विभाग और ऊर्जा आपस में समन्वय करके एक टीम के रूप में काम करें।”

उन्होंने उक्त संदेश को ट्विटर के माध्यम से भी शेयर किया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here