18 करोड सदस्‍यों के साथ भाजपा विश्‍व की सबसे बडी पार्टी

0
101

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज कहा कि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और समर्पण की बदौलत एक लंबा मार्ग तय कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा में मात्र दो सदस्‍यों से शुरूआत के बाद से आज भाजपा के सदस्‍यों की संख्‍या बढकर 302 हो गई है और 18 करोड सदस्‍यों के साथ भाजपा विश्‍व की सबसे बडी पार्टी बन गई है। राजस्‍थान की दो दिन की यात्रा के अंतिम दिन आज श्री नड्डा ने हनुमानगढ में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्‍होंने हनुमानगढ से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नौ अन्‍य जिला मुख्‍यालयों का भी उद्घाटन किया और चार जिला कार्यालयों के भूमि पूजन में भी हिस्‍सा लिया।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने बताया कि देश के पांच सौ बारह जिलों में पार्टी कार्यालय बनाने का प्रस्‍ताव है। इनमें से दो सौ सत्‍ताईस कार्यालय पूरे हो चुके हैं और 153 कार्यालय निर्माणाधीन हैं। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्‍ट्रवादी पार्टी है और इसका लक्ष्‍य राष्‍ट्र को मजबूत बनाना है।

भारतीय जनता पार्टी की राज्‍य शाखा के प्रभारी अरूण सिंह, राज्‍य इकाई के अध्‍यक्ष सतीश पूनिया और अन्‍य नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here