भारत का सबसे प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना टाटा ग्रुप 18 साल बाद एक बार फिर आईपीओ (IPO) बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 2 दशकों के बाद आ रहे टाटा के IPO को लेकर बाजार में हलचल मचनी शुरू हो रही है।
मीडिया की माने तो, टाटा समूह की एक और कंपनी अपना IPO लाने जा रही है। लगभग 18 साल के बाद टाटा समूह की कोई कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर बाजार में दस्तक देने के लिए अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। टाटा की ये कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग और तकनीकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। मीडिया की माने तो, आईपीओ लाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। फिलहाल अभी इसके लिए बैंकर्स के बातचीत चल रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी आईपीओ के अन्तर्गत ऑफर कर सकती है। कंपनी की ओर से इस आईपीओ को लेकर अभी विस्तार से जानकारी साझा नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि फिलहाल इस आईपीओ को लेकर हमारी तैयारियां और योजनाओं पर काम हो रहा है। आईपीओ से पहले कंपनी बाजार की स्थितियों, सेबी और अन्य नियामकीय मंजूरी आदि पर विचार कर रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें