वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता और प्रबल हो गई है। ऐसा इसलिए कि दुनिया की कई बड़ी कंपनियां बड़े स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ताजा मामला टेक कंपनी Amazon का है। अमेजन ने पहले से अधिक कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेजन अपने करीबन 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। विदित हो कि, अमेजन ने पहले 10 हजार कर्मचारियों को बाहर करने का ऐलान किया था।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, दुनिया की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक बार फिर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। खास बात ये है कि इस बार की छंटनी अमेजन की पहले की प्लानिंग से ज्यादा बड़ी हो सकती है। मीडिया के अनुसार, पहले कंपनी 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 18,000 को पार कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक कंपनी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। विदित हो कि, अमेजन की ग्रोथ में पिछले कुछ समय में तेजी से गिरावट आई है। ऐसे में कंपनी अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर अपने खर्च को कम करने की कोशिश कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें