19 अक्टूबर से पीएम मोदी गुजरात के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे

0
168
19 अक्टूबर से पीएम मोदी गुजरात के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे
19 अक्टूबर से पीएम मोदी गुजरात के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे Image Source : newsonair.gov.in

19 अक्टूबर यानी कल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे करीब 15,670 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं और जूनागढ़ में 3,580 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री, समुद्र तट के साथ-साथ लगे राजमार्गों में सुधार और अन्य सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों की नींव रखेंगे। इस परियोजना के पहले चरण में 13 ज़िलों में 270 किलोमीटर से अधिक के राजमार्गों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, पीएम मोदी राजकोट में 5,860 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी, गांधीनगर में रक्षा प्रदर्शनी-2022 का भी उद्घाटन करेंगे। इस बार रक्षा प्रदर्शनी का विषय है- गौरवपथ। रक्षा प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतिभागियों को सबसे बड़ी प्रदर्शनी में अपने साजोसामान और क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। प्रदर्शनी में भारतीय रक्षा विनिर्माण कौशल के व्यापक दायरे और पैमाने का प्रदर्शन किया जाएगा। रक्षा प्रदर्शनी में एक्सपो में भारत मंडप और 10 राज्यों के मंडप होंगे।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi  #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here