1983 विश्वकप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम का हुआ निधन

0
47
1983 विश्वकप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम का हुआ निधन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप-1983 की विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी का निधन हो गया है। आजाद ने खुद एक्स पर पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है। आजाद की पत्नी पूनम लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। पूनम ने साल 2016 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। इसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और अगले साल कॉग्रेंस में चले गए थे। आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं। कीर्ति आजाद ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर अपनी पत्नी के निथन की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरी पत्नी पूनम अब नहीं रहीं। 12:40 बजे उन्होंने अपने देह छोड़ा। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजाद की पत्नी के निधन पर पश्चिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जाहिर किया है। ममता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह पूनम को लंबे समय से जानती थीं। ममता ने लिखा, “ये बात सुनकर दुख हुआ कि हमारे सासंद और विश्व विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद का निधन हो गया है। मैं लंबे समय से पूनम को जानती थी। मुझे पता था कि वह कुछ सालों से बीमार हैं। कीर्ति और उनके परिवार वालों ने काफी कोशिशें की और वह इस आखिरी लड़ाई में उनके साथ थे। आजाद ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति का दामन थामा। आजाद पहले भाजपा में थे औऱ तीन बार दरभंगा से सांसद रहे। 2019 में आजाद ने कांग्रेस का हाथ पकड़ा। पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने टीएमसी का दामन था और दुर्गापुर से सांसद चुने गए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here