मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने सोमवार को 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने सोमवार को 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर दी है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में इसी वर्ष मई में पकड़े गए चार आरोपी मुख्य रूप से इन बम धमाकों के साजिशकर्ता थे। यह बात सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कही है। विदित हो कि, इस साल मई महीने में चार लोगों को साल 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। 29 साल बाद इन चारों की गिरफ्तारी हुई थी। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कोर्ट को बताया कि यह सभी चारों आरोपी इन बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता थे। मीडिया सूत्रों की माने तो, साल 1993, 12 मार्च को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सिलसिलेवार 12 बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं 1400 लोग घायल हुए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें