देशभर के आयकरदाताओं को मोदी सरकार आम बजट में बड़ा तोहफा दे सकती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार नई कर व्यवस्था के अन्तर्गत आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़कर 5 लाख करने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि दो साल से लागू नई कर व्यवस्था को लेकर बहुत कम लोगों ने ही अपनी दिलचस्पी दिखाई है। मीडिया की माने तो, अभी तक केवल 10 से 12 प्रतिशत आयकर दाता ने ही इस विकल्प को चुना है। ऐसे में सरकार इस विकल्प को आकर्षक बनाने के लिए इसमें बदलाव करने की सोच रही है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, टैक्सपेयर्स के लिए एक अच्छी खबर है। अभी 2.5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर इनकम टैक्स नहीं लगता है। सरकार इस सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने पर विचार कर रही है। इसका मतलब यह है कि, अगर आपकी सालाना इनकम पांच लाख रुपये तक है, तो आपको इनकम टैक्स नहीं देना होगा। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, आने वाले बजट में इसकी घोषणा की जा सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें