पटना: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर परिचालन का शुभारंभ करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी में आयोजित समारोह में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उतरप्रदेश के गोरखपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए रवाना करेंगे।
इन जिलों के स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन उतरप्रदेश के गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र के लिए चलेगी। इस ट्रेन के चलने से इन क्षेत्रों के यात्रियों का बिहार की राजधानी पटना से सीधा रेल संपर्क जुड़ जायेगा। रेल प्रशासन की तरफ से रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी और पटना 1:30 बजे पहुंचेगी। फिर वापसी में पाटलिपुत्र से दोपहर 2:25 बजे चलेगी और रात 9:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala