मेरठ: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी। इन बसों को 20, 21, 22 और 23 जनवरी को चार चरणों में भेजा जाएगा। यह बसें सात फरवरी के बाद ही वापस लौटेंगी। महाकुंभ मेला का पुण्य प्राप्त करने के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है वहीं रोडवेज से भी बसें ली जा रही हैं। इस क्रम में मेरठ रोडवेज रीजन से 435 बसें मांगी गई हैं। मेरठ डिपो से 121 और सोहराबगेट डिपो से 125 बसें भेजी जाएंगी।
बाकी बसें गढ़मुक्तेश्वर और बड़ौत डिपो से भेजी जानी है। आरएम संदीप नायक ने बताया रीजन के सभी डिपो से 20, 21, 22 और 23 जनवरी को 30- 30 बसें चार चरणों में भेजी जानी है। ये बसें प्रयागराज से प्रदेश के बाकी जनपदों में संचालित की जाएंगी। इन बसों को 7 फरवरी के बाद वापस लौटाया जाएगा।
मेरठ से प्रयागराज के लिए 6 बसें और 3 ट्रेन
रोडवेज ने महाकुंभ जाने के लिए 6 बसें संचालित की हैं। इसमें चार बसें सोहराबगेट डिपो से और दो बसें भैंसाली बस अड्डे से शुरू की है। मंगलवार को मेरठ डिपो ने दो बसों का शुभारंभ किया। पहली बस सुबह 11 बजे और दूसरी बस शाम 4 बजे रवाना हुई। वहीं संगम, नौचंदी के अलावा एक स्पेशल ट्रेन भी मेरठ होकर जा रही है।
आज संगम से रवाना किसान
प्रयागराज के महाकुंभ मेला 2025 में भाकियू तीन दिवसीय किसान कुंभ का आयोजन कर रही है। किसान कुंभ 16 से 18 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए देशभर के किसान प्रयागराज पहुंचेंगे। इसी क्रम में मेरठ इकाई भी बुधवार को किसानों की भारी भीड़ के साथ संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि उन्होंने पहले ही रेलवे अधिकारियों से संगम एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की मांग कर रखी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala