रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए (6 अक्टूबर) तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। टीम इंडिया 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा सहित कुल 14 खिलाड़ियों ने उड़ान भरी है। इनके अलावा कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम मैनेजमेंट के अन्य सदस्य भी साथ गए हैं।
टीम के चार खिलाड़ी जिन्हें स्टैंडबाई में रखा गया है, वह भी अभी इंडिया में ही हैं। मीडिया की माने तो, मोहम्मद शमी कोविड से उबर चुके हैं और उनका पहले फिटनेस टेस्ट होगा वहीं तीन अन्य खिलाड़ी दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी। किन्तु उससे पहले टीम इंडिया को चार वॉर्म-अप मैच खेलने का भी मौका मिलेगा। अभी तक यह तय हुआ था कि टीम इंडिया दो ही वॉर्म-अप मैच खेलेगी। जिसमें एक मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा न्यूजीलैंड के साथ होना था। लेकिन इससे पहले अब दो और मैच खेलने की तैयारी हो रही है।