फोर्स मोटर्स ने ऑफ रोडर SUV गुरखा का 5-डोर वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। 7-सीटर SUV को कंपनी ने 29 अप्रैल को अनवील किया था। इसकी कीमत 18 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। कस्टमर्स इसे ऑफिशियल डीलरशिप से 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।
नई गुरखा में 3-डोर वर्जन से 425mm लंबा व्हीलबेस भी मिलेगा। फोर्स मोटर्स गुरखा के साथ 3 साल/1.5 लाख किमी की वारंटी दे रही है, जिसमें 4 फ्री सर्विस और 1 साल की फ्री रोड साइड असिस्टेंस शामिल है। 5-डोर गुरखा का मुकाबला सेगमेंट में अपकमिंग थार 5-डोर और मारुति जिम्नी से है।
फीचर्स और इंटीरियर
फोर्स मोटर्स ने ऑफ-रोडर में एक नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ा है, जो मॉडल को नए क्रिएचर कम्फर्ट के साथ गति प्रदान करता है। 4WD शिफ्टर को भी मैनुअल लीवर से आगे की सीटों के बीच शिफ्ट-ऑन-फ्लाई रोटर नॉब में बदल दिया गया है।
इंजन और परफॉरमेंस
फोर्स गुरखा रेंज को हाईली अपडेटेड 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन भी दिया गया है। नई मोटर अब 138 bhp और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। टॉर्क 1,400 आरपीएम और 2,600 आरपीएम के बीच एक व्यापक बैंड पर आता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर चारों पहियों तक जाती है। ऑफ-रोडर में फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें