2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 650 km की है रेंज

0
57
2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 650 km की है रेंज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया गया है। इसे पहले से ज्यादा बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है। इतना ही नहीं इसके लुक को भी पहले से बेहद शानदार बनाया गया है। केवर लुक ही नहीं, बल्कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंटीरियर भी बेहद लग्जरी है। आइए जानते हैं कि यह किन नए फीचर्स के साथ आई है और इसक कीमत कितनी है। नई 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान में LIDAR सेंसर मॉड्यूल लगाया गया है। इसका इस्तेमाल ADAS फंक्शन को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके सात ही इसके ऑटोमेटिक ड्राइविंग एबिलिटी को और भी बेहतर किया गया है। इसे अब L2+ लेवल DiPilot 300 सिस्टम के साथ लाया गया है। इसमें ऑटोपायलट और ऑटोमेटेड वैलेट पार्किंग पर हाई-स्पीड और सिटी नेविगेशन जैसी हाई फीचर्स शामिल किए गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 Evo बेस्ड है। इसका लंबा आकार और आकर्षक डिज़ाइन सड़क पर इसकी मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करता है। यह 12-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला है। इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो यह फास्ट चार्जिंग सिस्टम, हाई एफिशिएंसी वाले थर्मल मैनेजमेंट मॉड्यूल, अत्याधुनिक CTB व्हीकल सेफ्टी आर्किटेक्चर के साथ लाई गई है। 2025 BYD Seal के इंटीरयर की बात करें तो इसमें चार-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और रोटेशन फ़ंक्शन के साथ एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया गया है। साथ ही एक मिनिमलिस्ट सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ सभी वेरिएंट में W-HUD हेड-अप डिस्प्ले और 13 एयरबैग दिए गए हैं। इसके टॉप-स्पेक AWD वैरिएंट में हाई डंपिंग कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। नए 2025 BYD Seal को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें से एक 61.44 kWh और दूसरा 80.64 kWh यूनिट है। पहले 61.44 kWh बैटरी पैक की रेंज 510 किमी है और 80.64 kWh की रेंज 650 किमी है। यह इलेक्ट्रिक सेडान महज 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। गाड़ी को 10% से 80% तक चार्ज होने में मात्र 25 मिनट का समय लगता है। नई 2025 BYD Seal के 650 लॉन्ग रेंज एडिशन की कीमत 189,800 युआन (21.6 लाख रुपये), 650 इंटेलिजेंट ड्राइविंग एडिशन की कीमत 216,800 युआन (24.7 लाख रुपये) और इसके टॉप वैरिएंट 600 AWD ड्राइव की कीमत 239,800 युआन (27.31 लाख रुपये) है। भारत में BYD सील EV को CBU के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपये से लेकर 53 लाख रुपये के बीच है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भारत में नया BYD Seal EV 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here