2025 Kia K8 अट्रैक्टिव कूप डिजाइन के साथ हुई लॉन्च

0
79
2025 Kia K8 अट्रैक्टिव कूप डिजाइन के साथ हुई लॉन्च

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय मार्केट में Kia क्रॉसओवर SUV, क्रॉसओवर MPV और क्रॉसओवर मिनीवैन के लिए जानी जाती है। कंपनी के पास ग्लोबल लेवल पर कई पोर्टफोलियो है। कंपनी आगामी Tasman के साथ पिकअप ट्रक सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है। वहीं, अब कंपनी ने EV9 से प्रेरित एक नए डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ MY25 के लिए अपनी K8 बड़ी एग्जीक्यूटिव सेडान को अपडेट किया है। Kia K8 के इस मिड-लाइफ अपडेट की बात करें तो इसमें मौजूदा फ्लैगशिप EV9 से इंस्पायर होकर एकदम नए फेसिया के साथ एक बेहद आकर्षण सेडान तैयार की गई है। इसके सामने की तरफ के डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसके पीछे और साइड के साथ-साथ इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। इसमें नए वर्टिकल अरेंज हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो स्लीक LED DRL सिग्नेचर से जोड़े गए हैं। इसके पीछे की तरफ टेल लाइट सिग्नेचर भी कनेक्टेड टाइप दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो टेल लाइट बूमरैंग इफ़ेक्ट दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील बिल्कुल नए दिए गए हैं। इनमें क्वाड स्लॉटेड डिजाइन दिया गया है, जो डुअल-टोन इफेक्ट में फिनिश किया गया है। नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ इसकी लंबाई में बढ़ोतरी की गई है। इसके फ्रंट और रियर ओवरहैंग को बढ़ाया गया है। इसमें दिए गए शीट मेटल पर शार्प लाइन्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें नए एसी कंट्रोल, अधिक सॉफ्ट-टच मटेरियल, एम्बिएंट लाइटिंग, पीछे की तरफ इल्यूमिनेटेड सीट बकल दिए गए हैं। इसका केबिन लेआउट काफी न्यूनतम है और इसमें प्रीमियम गाड़ी की अपील है। गाड़ी में इस्तेमाल किए गए मटेरियल और कलर इसके लग्जरी को और बढ़ा देते हैं। 2025 Kia K8 में 2.5L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.6L इंजन 240 PS का टॉर्क जनरेट करता है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी है। इसमें AWD सेटअप भी मिलता है। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 37,360,000 (23 लाख रुपये) से शुरू होकर KRW 57,010,000 (35 लाख रुपये) तक है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here