2030 तक भारत में छह ईवी लॉन्च करेगी मारुति सुजुकी

0
237

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की मूल कंपनी Suzuki Motor Corporation ने अपनी वैश्विक उत्पाद रणनीति का खुलासा किया है। जिसमें बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन और इंटरनल कंब्शन इंजन मॉडल के साथ-साथ इथेनॉल, CNG, बायोगैस से चलने वाले मॉडल शामिल हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी वाहनों को वित्तीय वर्ष 2030 तक रोल आउट कर दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के आधार पर, सुजुकी का लक्ष्य साल 2070 तक देश में कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करना है। भारतीय बाजार की बात करें तो मारुति सुजुकी ने टोयोटा-सुजुकी साझेदारी के अन्तर्गत सह-विकसित मॉडल के साथ 6 नई बैटरी ईवी की योजना बनाई है। भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 तक आ जाएगी, इसके बाद 2030 तक अन्य पांच मॉडल आएंगे।

मीडिया सूत्रों की माने तो, जापान की दिग्गज कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बड़ा धमाका करने का ऐलान किया है। सुजुकी मोटर ने 26 जनवरी यानी गुरुवार को कहा है कि वह अपनी ग्रोथ स्ट्रेटजी के हिस्से के रूप में वित्त वर्ष 2030 तक भारत में 6 बैटरी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। इसके साथ ही वह केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2070 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here