मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस ‘बरगद के पेड़’ की तरह बढ़ती जा रही है। मीडिया की मने तो अंबानी ने यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपने 20 साल के कार्यकाल के अवसर पर कही। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की बागडोर 6 जुलाई, 2002 को अपने दिग्गज उद्योगपति पिता धीरूभाई अंबानी के आकस्मिक निधन के बाद संभाली थी। वहीं, बीते दिन धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन था। इस मौके पर गुरुवार को ऑनलाइन तरीके से रिलायंस फैमिली डे फंक्शन 2022 को आयोजित किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी ने भरोसा जताया है कि भारत की आजादी की 100वीं सालगिरह पर देश 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन सकता है। रिलायंस फैमिली डे के मौके पर रिलायंस परिवार को अपने वर्चुअल संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा कि 5000 साल पुरानी सभ्यता वाले भारत के लिए आने वाले 25 वर्ष बड़े बदलाव लेकर आने वाले हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के नेतृत्व की भी सराहना की, जो क्रमशः रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर 5 प्रमुख सेक्टर्स का भी जिक्र किया, जिस पर आने वाले 25 वर्षों में कंपनी का फोकस होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #RelianceIndustries #MukeshAmbani #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें