21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने आज सामान्य योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम देश और विदेश के 75 स्थानों पर आयोजित किया गया। दोनों मंत्रालयों के सचिव और अन्य अधिकारी योग सत्र में शामिल हुए। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्री हरदीप पुरी ने कहा कि योग को औषधि के विकल्प के रूप में पहचान मिली है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने योग दिवस से सौ दिन पहले का कार्यक्रम शुरू किया था। 13 मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम में 100 संगठन भाग ले रहे है।
courtesy newsonair