मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मीडिया की माने तो, BJP का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश पर नजर बनाए हुए है। समय-समय पर दौरे किया जा रहा है। जिससे दोबारा BJP सरकार को बनाया जा सके। एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आने वाले हैं। इसके अलावा 23 जुलाई को केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा प्रस्तावित है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तेज चल रही है। BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है। केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे हो रहे है। अब BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर भोपाल आ रहे है। भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक टलने के बाद अब 22 जुलाई को होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। नड्डा भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होंगे। यह समिति चुनाव रणनीति बनाने में जुटी हुई है। वहीं, भाजपा ने अपने अन्य समितियों के नाम भी फाइनल कर लिए है। बैठक के बाद समिति के पदाधिकारियों के नामों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें