23 को प्रधानमंत्री फिर 26 को राष्ट्रपति महोदया बागेश्वर धाम आ रही, संत प्रेमानंद महाराज को भी गया न्यौता

0
8

छतरपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के लिए देश के कई बड़े संतों को न्यौता दिया गया है। इसी क्रम में वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को भी न्यौता दिया गया है। इसकी जानकारी बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई।

पहली बार साथ दिखने की थी संभावना

अगर प्रेमानंद महाराज बागेश्वर धाम आते तो पहली बार पीएम मोदी, पं. धीरेंद्र शास्त्री और प्रेमानंद महाराज के एक मंच पर दिखने की संभावना बन जाती। हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है। क्योंकि प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके आने की उम्मीद कम है। इसके अलावा पीएम मोदी 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने आ रहे हैं, जबकि सभी संत और राष्ट्रपति भी 26 फरवरी को 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इन उच्चस्तरीय दौरों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

3 दिन में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम

बागेश्वर धाम में 23 और 26 फरवरी को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने वाले हैं। पहला कार्यक्रम 23 फरवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे बागेश्वर धाम में दर्शन भी करेंगे। दूसरा कार्यक्रम 26 फरवरी को होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल होंगी।

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया कि लगभग 1500 से 2000 जवान तैनात किए जाएंगे। आयोजन स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में बांटा गया है। लोगों को कार्यक्रम आसानी से देखने के लिए 25 से 30 बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी।

वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर तैयारी पूरी

इन विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए कई खास इंतज़ाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 50,000 से 80,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग के लिए पांच नए हेलीपैड बनाए गए हैं। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया जा रहा है। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी विशेष योजना तैयार की गई है।

ये संत भी होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध संत शामिल होंगे। इनमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, गोरीलाल कुंज वाले स्वामी किशोर दास महाराज, इंद्रेश उपाध्याय, पुंडरीक गोस्वामी, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज, चिदानंद स्वामी महाराज, बालक योगेश्वर दास महाराज, अयोध्या के संत राम दिनेश आचार्य महाराज, अभिरामाचार्य महाराज, अभयदास महाराज, हरिद्वार से रामदास महाराज, चिन्मयानंद बापूजी महाराज, गंगादास महाराज, गोपालमणि महाराज और संजय सलिल महाराज जैसे कई नाम शामिल हैं।

खेल और सिनेमा जगत की हस्तियां भी आएंगी

खेल और सिनेमा जगत की कई हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा और आर पी सिंह, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ और पहलवान द ग्रेट खली भी बेटियों को आशीर्वाद देने आएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here