प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली से ठीक पहले देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे। दिवाली के ठीक एक दिन पहले 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली पर पीएम मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा पीएम पूजा अर्चना के बाद राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र का दौरा करेंगे। साथ ही राम मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, छोटी दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस बार पूरी अयोध्या में करीबन 17 लाख दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएंगी। इस बार दीपोत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी है। रामनगरी अयोध्या के मठ-मंदिर, चौक-चौराहों से लेकर घर-घर रोशन करने की योजना बन रही है। राम वन-गमन मार्ग के मंदिरों में भी दीपक जलेंगे।