23-24 जुलाई को मध्यप्रदेश की पहली यूथ महापंचायत

0
195

अमर शहीद श्री चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती पर उनके बलिदान को याद करते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पहली बार दो दिवसीय यूथ महापंचायत की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के रविन्द्र भवन में 23 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे यूथ महापंचायत का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर एवं यूएनईपी के पूर्व ईडी श्री ऐरिक सॉल्हिम विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी।

पर्यावरण और युवा

दो दिवसीय यूथ महापंचायत में विभिन्न विषयों पर विचार-मंथन के लिए 6 समानांतर सत्र होंगे। पहले दिन 23 जुलाई को पहले सत्र में ‘यूथ फ़ॉर एनवायरमेंट : यूथ्स रिस्पांसिबिलिटी फ़ॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर’ विषय पर यूएनईपी के पूर्व ईडी श्री ऐरिक सॉल्हिम मुख्य वक्ता होंगे। ग्रुप कमांडर एनसीसी भोपाल, ब्रिगेडियर श्री संजय घोष, सेंटर फॉर क्लाइमेट स्टडीज, आईआईएफएम प्रोफेसर श्री भास्कर सिन्हा तथा आरजे रेडियो बुंदेलखण्ड सुश्री वर्षा रैकवार पैनलिस्ट होंगे। इस सत्र में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री शैलेश सिंघल मॉडरेटर होंगे।

नेक्स्ट ज़ेन स्टार्टअप्स

यूथ महापंचायत के दूसरे सत्र में “यूथ एनबलिंग नेक्स्ट ज़ेन स्टार्टअप्स : थिंकिंग बियॉन्ड कन्वेंशन” विषय पर एमबीए चाय वाला के संस्थापक श्री प्रफुल्ल बिल्लोरे मुख्य वक्ता होंगे। पैनलिस्ट के तौर पर एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के सीईओ श्री रोनाल्ड फर्नाडीस, कबाड़ी वाला के संस्थापक श्री अनुराग असाटी, खाडिगी के संस्थापक उमंग श्रीधर होंगे। एमपी स्टार्टअप्स सेंटर के प्रमुख श्री अभिषेक बार्डिया सत्र के मॉडरेटर होंगे। शाम को अहान शिक्षा संस्कृति समिति द्वारा श्री चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति एवं लोक नृत्य का कार्यक्रम होगा।

मेरा एमपी-मेरा गौरव

यूथ महापंचायत के दूसरे दिन 4 सत्र होंगे। पहले सत्र में “मेरा एमपी, मेरा गौरव : कॉन्ट्रिब्यूशन इन रिजुवेंटिंग प्राइड ऑफ एमपी” विषय पर पद्मश्री चित्रकार श्री भज्जू श्याम मुख्य वक्ता होंगे। भारतीय वायुसेना की पायलट सुश्री अवनी चतुर्वेदी, पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया और श्री रत्नेश पाण्डेय तथा चाय सुट्टा बार के संस्थापक श्री अनुभव दुबे पैनलिस्ट होंगे। पत्रकार श्री आकाश सोनी इस सत्र में मॉडरेटर के रूप में शामिल होंगे।

युवा और सामाजिक विकास

युवाओं का समाज में विकास पर आधारित सत्र में न्यूज़ पोर्टल द लल्लनटॉप के एडिटर श्री सौरभ द्विवेदी “यूथ फ़ॉर सोशल कौस : चैनेलाइज़िंग यूथ स्पिरिट फ़ॉर सोशल डेव्हलपमेन्ट” विषय के मुख्य वक्ता होंगे। इस सत्र के पैनलिस्ट फ़िल्म कलाकार सुश्री पूनम कौर, एनवायकेएस ईडी लेफ्टि. कर्नल अरुण कुमार सिंह, साउथ अफ्रीकन टूरिज्म की हब प्रमुख सुश्री नेलिसवा नकानी तथा ब्रिगेडियर श्री एच.एस. संधू होंगे। एडव्होकेट श्री आदित्य विजय सिंह सत्र को मॉडरेट करेंगे।

एमपी के युवा चेंपियन

यूथ महापंचायत के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में “यंग चेंपियंस ऑफ एमपी @ स्पोर्ट्स : रिलाइजिंग एमपीज़ ट्रू पोटेंशियल” विषय पर एशिया नेट न्यूज़ के प्रमुख श्री राजेश कालरा प्रमुख वक्ता के रूम में युवाओं से रूबरू होंगे। सत्र में पैनलिस्ट के रूप में ओलिंपियन शूटर श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह, पर्वतारोही सुश्री मेघा परमार तथा मलखम्ब खिलाड़ी सुश्री वैष्णवी कहार शामिल होंगे। क्रिकेट कमेंट्रेटर श्री अमय खुरासिया इस सत्र में मॉडरेटर होंगे।

युवा और लोकतंत्र

यूथ महापंचायत के दूसरे दिन के चौथे और आखिरी सत्र में पत्रकार श्री प्रदीप भंडारी “यूथ फ़ॉर डेमोक्रेसी: सस्टेनिंग ट्रेडिशनल पॉलिटी विथ मॉडर्न विज़न” विषय पर युवाओं से बात करेंगे। केए फाउंडेशन के प्रमुख एड्रेन हैक, सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा तथा युवा सरपंच सुश्री लक्षिका डागर इस सत्र में पैनलिस्ट की भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रीय युवा संसद की विजेता सुश्री रागेश्वरी अंजना मॉडरेटर होंगी।

राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के समापन सत्र में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा सभी विषयगत सत्रों से प्राप्त हुए निष्कर्षों एवं सुझावों पर आधारित यूथ रिजोल्यूशन का प्रारूप पारित किया जायेगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here