230 फीट गहरी गुफा में बिताए 500 दिन, बनाया रिकॉर्ड

0
159

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेन की 50 वर्षीय Beatriz Flamini ने 500 दिनों तक 230 फीट गहरी और अंधेरी गुफा में अकेले रहने का रिकॉर्ड बनाया है। 21 नवंबर 2021 को वह गुफा में पहुंची थीं। यहां उन्होंने दो जन्मदिन भी मनाए। उनकी सुरक्षा के लिए दो कैमरे लगे थे। मानव मन की क्षमताओं के बारे में अधिक जानने के लिए टाइमवेव नामक परियोजना के तहत वैज्ञानिकों ने पर्वतारोही की निगरानी की थी

मीडिया सूत्रों के अनुसार, कभी आपने सोचा है कि भगवान राम, माता सीता और लक्षमण जी अपने घर-परिवार से दूर इतने साल वनवास में कितनी मुश्किलों से रहे होंगे। अपने से, समाज से कटकर रहना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। वो तो फिर भी तीन लोग थे, अपने मन की बातें एक दूसरे से बांट लेते होंगे, पर आज के वक्त में एक महिला करीब डेढ़ सालों तक अपने परिवार, समाज से अलग, एक सुनसान गुफा में अकेली रही। जब लंबे वक्त बाद वो उस गुफा से निकली तो सब कुछ बदल चुका था। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पेन की रहने वाली एक एक्स्ट्रीम एथलीट बीट्रिज़ फ्लैमिनी एक पर्वतारोही हैं। नवंबर 2021 में जब वो 48 साल की थीं, तब उन्होंने ऐसा चैलेंज अपना लिया जिसके बाद उनकी दुनिया बदल गई। 20 नवंबर 2021 से लेकर 14 अप्रैल 2023 तक वो 230 फीट गहरी गुफा ग्रैंडा, स्पेन में रहीं। जब वो गुफा में गई थीं तब क्वीन एलिजाबेथा द्वितीय जिंदा थीं, रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं किया था और दुनिया कोविड महामारी से जूझ रही थी। पर जब वो यहां से बाहर निकलीं तो उन्हें ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई है।

Image Source : Dainik Bhaskar

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here