मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 24वीं राष्ट्रीय वनवासी खेल प्रतियोगिता आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में संपन्न हुई। फुटबॉल के फाइनल मैच में संथाल परगना ने केरल को टाई ब्रेकर में 4-1 से हराकर खिताब जीता। केरल की टीम उपविजेता बनी। झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता में मुख्यत: फुटबॉल और तीरंदाजी के मुकाबलों का आयोजन किया गया। देश के 29 राज्यों और नेपाल के कुल 579 जनजातीय लड़के और लड़कियों ने राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।
वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय खेल प्रमुख फूल शेरिंग लेपचा ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक रायपुर में किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in